Home > राज्य > अन्य > कोलकाता पुलिस आयुक्त का तबादला, सीआईडी में भेजे गए राजीव कुमार

कोलकाता पुलिस आयुक्त का तबादला, सीआईडी में भेजे गए राजीव कुमार

कोलकाता पुलिस आयुक्त का तबादला, सीआईडी में भेजे गए राजीव कुमार
X

कोलकाता। अरबों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में साक्ष्यों को मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के तबादले पर चल रहे तमाम कयासों को विराम देते हुए आखिरकार राज्य प्रशासन ने उनका तबादला कर दिया। सोमवार को उन्हें कोलकाता पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर सीआईडी में एडीजी (क्राइम) के पद पर भेज दिया गया है। गृह विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। बताया गया है कि जल्द ही कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त का नाम भी घोषित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चिटफंड मामले में गत 9 फरवरी से 13 फरवरी तक लगातार पांच दिनों तक राजीव कुमार से शिलांग के सीबीआई दफ्तर में पूछताछ हुई थी। उसके बाद उन्हें कोलकाता लौटने की अनुमति जांच एजेंसी ने दी थी। इस बीच चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि जो भी अधिकारी अपने पद पर तीन साल से अधिक समय से तैनात हैं, उनका तबादला किया जाना चाहिए। इसी के अनुसार लगातार कोलकाता पुलिस आयुक्त के तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। सोमवार को आखिरकार उस मुहर लगा दी गई।

Updated : 18 Feb 2019 11:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top