Home > राज्य > अन्य > जम्मू : शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ के डीजी को गृह मंत्रालय ने किया तलब

जम्मू : शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ के डीजी को गृह मंत्रालय ने किया तलब

जम्मू : शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीआरपीएफ के डीजी को गृह मंत्रालय ने किया तलब
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों को आज अंतिम विदाई दी गई। ये सभी जवान 116 बटालियन के थे। सभी के पार्थिव शरीर को आज उनके गांव में पहुंचाया जाएगा। इससे पहले श्रीनगर में भी सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस आतंकी हमले में ASI निरोद शर्मा शहीद हुए हैं। वे असम के रहने वाले हैं। शहीद ASI रमेश कुमार हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। शहीद कांस्टेबल संदीप यादव मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले हैं। शहीद कांस्टेबल सतेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के शामली के रहने हैं। शहीद कांस्टेबल महेश कुमार कुशवाहा यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं। इन सभी शहीदों के शवों को उनके गांव पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

हमले के बाद CRPF के DG को आज गृह मंत्रालय ने तलब किया है। यहां पर वे अनंतनाग में हुए आतंकी हमले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को देंगे। आपको बताते जाए कि बुधवार देर शाम अनंतनाग में बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी आए और सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हादसे में सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हो गए थे। जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

Updated : 13 Jun 2019 6:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top