Home > राज्य > अन्य > हुर्रियत नेता अब सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार : राज्यपाल

हुर्रियत नेता अब सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार : राज्यपाल

हुर्रियत नेता अब सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार : राज्यपाल
X

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि अलगाववादी हुर्रियत नेता सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। सीमावर्ती निवासियों को फ्री-टू-एयर दूरदर्शन सेट-टॉप बॉक्स के वितरण के दौरान श्रीनगर में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा कि पहले यही हुर्रियत नेता बातचीत करने को लेकर अपने दरवाजे बंद कर देते थे, लेकिन अब सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक के शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए जिसमें उन्होंने कश्मीरी युवाओं के बीच ड्रग के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की थी, राज्यपाल ने इसे स्वागत योग्य वक्तव्य करार दिया। हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को शनिवार को श्रीनगर स्थित उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया। मीरवाइज के नेतृत्व वाले हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में मीरवाइज उमर फारूक के निवास पर एक पुलिस दल पहुंचा और उन्हें सूचित किया कि अब वह अपने घर से बाहर नहीं जा सकते हैं।

Updated : 22 Jun 2019 12:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top