Home > राज्य > अन्य > विसर्जन के समय गिरा हाईटेंशन तार, सात लोग घायल

विसर्जन के समय गिरा हाईटेंशन तार, सात लोग घायल

विसर्जन के समय गिरा हाईटेंशन तार, सात लोग घायल
X

मुंबई। नवी मुंबई के सीवुड में गणपति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार के गिरने से सात लोग करंट की चपेट में आ गए। घायलों को बेलापुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि हाईटेंशन का वायर मूर्ति से टकराने के बाद जमीन पर गिर पड़ा। तभी श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से घायल हुए लोगों में पांच की पहचान हो सकी हैं। जिनके नाम आशीष पारकर, शाम झावरे, प्रसाद पिसे, हरिश्चंद्र फालके और योगेश निकम है, जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

सीवुड सेक्टर-48 स्थित सीवूड महाराज गणपति मूर्ति का विसर्जन करावे तालाब में किया जाता है। इसके बावजूद सेक्टर-48 से लोग विसर्जन के लिए दरावे जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही लोग ब्रिज के नीचे से गुजरने लगे तो आकार में बड़ी मूर्ति का मुकुट हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे तार टूटकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद सात लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से ब्रिज पर आवागमन रोक दिया गया है।

Updated : 13 Sep 2019 8:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top