Home > राज्य > अन्य > राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राज्यपाल धनखड़ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
X

कोलकाता बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल प्रशासन और राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। वो बापू की पुण्यतिथि पर बैरकपुर के गांधीघाट में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आज बापू की 72वीं पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि अहिंसा का प्रतीक है लेकिन राज्यभर में हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कहीं भी कानून का राज नहीं है। प्रशासन चुप है।

इधर राज्यपाल के इस बयान पर राज्य के विद्युत मंत्री शोभन चटर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से मैं राजनीति कर रहा हूं लेकिन ऐसा राज्यपाल पहले कभी नहीं देखा जो हर मौके पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुर्शिदाबाद के जालंगी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चली थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए। सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों पर फायरिंग का आरोप लगा है।

Updated : 30 Jan 2020 1:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top