Home > राज्य > अन्य > फानी तूफान ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, बिजली ठप, गिरे कई पेड़

फानी तूफान ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, बिजली ठप, गिरे कई पेड़

फानी तूफान ने दी छत्तीसगढ़ में दस्तक, बिजली ठप, गिरे कई पेड़
X

रायपुर। उड़ीसा के बाद छत्तीसगढ़ में भी फानी तूफान ने दस्तक दे दी है | शुक्रवार शाम 5:40 पर तूफान ने तांडव मचाना शुरू कर दिया | तूफान और बारिश की वजह से भारी नुकसान होने की खबर है | यातायात भी पूर्ण रूप से बाधित हो गया और साथ ही बिजली पूर्णतया प्रभावित हो गई है | कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं | साथ ही लोगों की दुकान और कच्चे घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है | पूरे प्रदेश में फानी का कहर जारी है | अभी शासन की ओर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है | समुद्री तूफान फानी का असर ओडिशा से लगे बाकी जिलों पर भी पड़ सकता है। तूफान के मद्देनजर पहले से ही छत्तीसगढ़ के रेल और हवाई सेवा को बंद किया गया था । यहाँ अधिकारी अलर्ट पर पहले से ही थे |

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट्स को दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। राजयपुर से कोलकाता, ओडिशा की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को 24 घंटे काम करने के साथ ही अलर्ट पर रखा गया है। भुवनेश्वर की कई फ्लाइट्स को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने भी ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ गाड़ियों का रूट भी बदल दिये गए हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक,फानी तूफान के चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इसका असर पड़ने की आशंका जतायी गई है।

मौसम वैजआरके वैश्य ने बताया कि फानी तूफान का असर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पड़ा है। महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, जशपुर, गरियाबंद, जगदलपुर के इलाकों में फानी तूफान का असर हुआ है।

Updated : 3 May 2019 2:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top