Home > राज्य > अन्य > ईडी के विशेष निदेशक विनीत अग्रवाल का तबादला

ईडी के विशेष निदेशक विनीत अग्रवाल का तबादला

ईडी के विशेष निदेशक विनीत अग्रवाल का तबादला
X

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मंगलवार को मुम्बई जोन में स्पेशल डाइरेक्टर पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी विनित अग्रवाल का तबादला किया गया है। विनित अग्रवाल महाराष्ट्र कैडर और 1994 बैच के अधिकारी हैं। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर रोहित आनन्द की ओर से यह जानकारी दी गई है। विनीत अग्रवाल को.तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस अधिकारी अग्रवाल के कार्यकाल में तीन साल की कटौती की गई है। उन्हें जनवरी 2017 में ईडी में विशेष निदेशक के रूप में पांच साल के लिए नियुक्त किया गया था। बताया जा रहा है कि अग्रवाल ने पिछले महीने ही संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार का तबादला करने का आदेश जारी किया था। सत्यब्रत कुमार नीरव मोदी मामले के प्रभारी थे। जब यह तबादला आदेश जारी हुआ, तब कुमार लंदन में थे। नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार की ओर से यूके के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने के लिए सत्यब्रत कुमार को लंदन भेजा गया था।

Updated : 17 April 2019 3:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top