Home > राज्य > अन्य > केरल में उपचुनाव की मतगणना जारी, 5 सीटों में 4 पर यूडीएफ आगे

केरल में उपचुनाव की मतगणना जारी, 5 सीटों में 4 पर यूडीएफ आगे

केरल में उपचुनाव की मतगणना जारी, 5 सीटों में 4 पर यूडीएफ आगे
X

तिरुवनंतपुरम। केरल में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वहीं शेष एक सीट पर माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आगे है। राजधानी की वातियूर्कावू विधानसभा में माकपा के युवा उम्मीदवार और तिरुवनंतपुरम के मेयर वी.के. प्रसांत अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व कांग्रेस विधायक के. मोहनकुमार से 226 के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं।

कोन्नी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार पी. मोहनराज और माकपा उम्मीदवार के.यू. जेनिश के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। मोहनराज 540 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वाम की एक मात्र अरूर सीट पर उसके माकपा उम्मीदवार मनू सी. पुलिक्कल कांग्रेस के शनिमोल उस्मान से 265 वोटों से आगे चल रहे हैं। एर्नाकुलम में कांग्रेस उम्मीदवार टी.जे. विनोद वाम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मनु राय से 365 वोटों से आगे चल रहे हैं। मंजेश्वरम में इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के उम्मीदवार एम.सी. कमरुद्दीन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से 1,181 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Updated : 24 Oct 2019 5:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top