Home > राज्य > अन्य > छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली ढेर
X

रायपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल में मंगलवार सुबह डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक-एक लाख रुपये के इनामी प्लाटून कमांडर लखमा मंडावी और हिडमा मंडावी शामिल हैं, जो बड़ेगादम कुकानार जिला सुकमा निवासी थे। नक्सली शवों के पास से भरमार बंदूक, 30 डेटोनेटर, 5 किलो का तीन आईईडी बम सहित भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, दंतेवाड़ा जिले के मारडूम, चिकपाल, बड़ेगादम और मूंगा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि, 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली गांव में घुस आए हैं और लगातार पुलिस पर दबाव बनाने और रेकी करने उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए दंतेवाड़ा से 40 सदस्यीय डीआरजी की टीम मंगलवार सुबह जैसे ही कटेकल्याण के चिकपाल में पहुंची। 15 से 20 वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में दो नक्सली मौके पर ढेर हो गए, जिसकी पहचान एक-एक लाख रुपये के इनामी प्लाटून कमांडर लखमा मंडावी और हिडमा मंडावी के रुप में हुई। दोनों बड़ेगादम कुकानार जिला सुकमा निवासी थे। नक्सली शवों के पास से भरमार बंदूक, 30 डेटोनेटर, 5 किलो का तीन आईईडी बम सहित भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ है, जो गोंडी भाषा में लिखी हुई है। फ‍िलहाल पुल‍िस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Updated : 5 Nov 2019 3:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top