Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर हुआ केस दर्ज

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर हुआ केस दर्ज

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर हुआ केस दर्ज
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ भड़काऊ बयान देने को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलाघाट पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।

खबरों के मुताबिक, दिलीप घोष ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा था- "टीएमसी गुंडे और पुलिस के खिलाफ मत डरो। अगर आपके ऊपर हमले किए जाते हैं तो टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को पीटो। डरो मत। अगर कोई समस्या आती है तो हम उसे मैनेज करेंगे।"

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लगातार बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संघर्ष की खबरें आती रही हैं। बीजेपी को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भी सीटों में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन, एक दूसरे के कार्यकर्ता मारपीट के आरोप लगाते रहे हैं।

Updated : 28 Aug 2019 7:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top