Home > राज्य > अन्य > ट्रैक्टर तालाब में गिरा, तीन पोते-पोती सहित दादा की मौत

ट्रैक्टर तालाब में गिरा, तीन पोते-पोती सहित दादा की मौत

ट्रैक्टर तालाब में गिरा, तीन पोते-पोती सहित दादा की मौत
X

भरतपुर। भरतपुर के कामां में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग और उसके तीन मासूम पोते-पोती की मौत हो गई। चारों की मौत डूबने से हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के कामां इलाके में बगीची गांव में सुबह करीब 10 बजे हुआ। उस समय बगीची गांव निवासी एक बुजुर्ग खेत की बुवाई करके अपने मासूम पोते और पोतियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा होते ही वहां बच्चों में चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर पर सवार चारों लोगों की वहीं पर पानी में डूबने से मौत हो गई। तीनों मासूम 10-12 साल के बताए जा रहे हैं।

Updated : 30 Jun 2019 9:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top