Home > राज्य > अन्य > बंगाल में भाजपा-कांग्रेस के 300 कार्यकर्ता तृणमूल में हुए शामिल

बंगाल में भाजपा-कांग्रेस के 300 कार्यकर्ता तृणमूल में हुए शामिल

बंगाल में भाजपा-कांग्रेस के 300 कार्यकर्ता तृणमूल में हुए शामिल
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को तीनों सीटों पर जीत मिलने के चंद दिनों बाद रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए। मालदा जिले के रतुआ 2 समुदाय विकास खंड के मीरजादपुर में हुए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौसम बेनजीर नूर ने कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं का तृणमूल में आने पर स्वागत किया।

मौसम ने नवागंतुक कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का झंडा थमाया। उन्होंने कहा, "हम मालदा को विकास की राह पर ले जाने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे।" तृणमूल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में जिस तरह के विस्मयकारी विकास कार्य कर रही हैं, उसमें भागीदारी करने के लिए हम तृणमूल में शामिल हुए हैं।"

गुरुवार को, तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तीनों सीटों- कालीगंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर पर जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में जाने से पहले पार्टी की यह बड़ी जीत मानी जा रही है।

Updated : 2 Dec 2019 7:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top