Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भाजपा का 'समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान' आज से हुआ शुरू

भाजपा का 'समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान' आज से हुआ शुरू

भाजपा का समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान आज से हुआ शुरू
X

होशंगाबाद/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय जनता पार्टी रविवार, 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश सहित जिले की चारों विधानसभाओं होशंगाबाद-इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर एवं पिपरिया में आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए 'समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान' प्रारंभ करने जा रही है।

पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से हम भविष्य के समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण में आम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते है। इस अभियान में जिले की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बीस सुझाव पेटियों को क्षेत्र के प्रमुख वार्डो व ग्रामों में दो दो दिन रखी जाएगी। जिसके साथ सुझाव पर्ची भी रखी जाएगी। उन सुझाव पर्ची में आमजन अपने सुझाव लिखकर पेटी में डालेंगे। इस अभियान के अंतर्गत जो सुझाव आमजन से प्राप्त होंगे, उनमें से अच्छे सुझावों को भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी संकल्प में समाहित करेगी और उन्हें पूरा करने का संकल्प लेगी।

जिला कार्यालय मंत्री सुधीर तिवारी ने बताया कि यह अभियान 21 अक्टूबर से प्रांरभ होकर पांच नवम्बर तक चलेगा। तिवारी ने बताया कि जहां जहां सुझाव पेटी रखी गई है वहां प्रतिदिन ''एक चाय-एक राय'' गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस तरह इस अभियान के माध्यम से एक विधानसभा क्षेत्र में पांच से दस हजार आमजन को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

तिवारी ने बताया कि अभियान के जिला प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं इस अभियान में होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सह प्रभारी शिवशंकर झलिया, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, डॉ. नीरज जैन, आशुतोषशरण तिवारी, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी संदेश पुरोहित, सह प्रभारी रिंकू जैन, मंडल अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, गोविंद पटेल, हरगोविंद रघुवंशी, महेश गोयल, प्रतापसिंह राजपूत, सोहागपुर विधानसभा प्रभारी आकाश तिवारी, सह प्रभारी अभय खण्डेलवाल, मंडल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, निखिलेश चतुर्वेदी, फूलचंद यादव, पिपरिया विधानसभा प्रभारी नवनीत नागपाल, सह प्रभारी गिरधर मल्ल, मंडल अध्यक्ष गोपालदास दूदानी, पुरूषोत्तम रघुवंशी, हेमराज मुख्त्यार, महेन्द्र सिंह जूदेव, चंद्रकांत अग्रवाल सहित जिले के मोर्चा प्रकोष्ठ, प्रकल्प एवं विभाग के पदाधिकारी एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस अभियान का सफल संचालन करेंगे।

Updated : 21 Oct 2018 11:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top