Home > राज्य > केजरीवाल ने शिक्षक दिवस पर ट्वीट कर, कहा - देश शिक्षकों का कर्ज कभी नहीं लौटा सकता

केजरीवाल ने शिक्षक दिवस पर ट्वीट कर, कहा - देश शिक्षकों का कर्ज कभी नहीं लौटा सकता

केजरीवाल ने शिक्षक दिवस पर ट्वीट कर, कहा - देश शिक्षकों का कर्ज कभी नहीं लौटा सकता
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी।

देश आज भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'शिक्षक दिवस' के रूप में मना रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'शिक्षक दिवस की मुबारक। शिक्षक हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे देश के भविष्य को आकार देते हैं जिनके कर्ज का भुगतान हम कभी नहीं कर सकते हैं।'

शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर में आज विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ये कार्यक्रम राजधानी के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जा रहा है, जहां साल 2010 से ही अपने रॉक म्यूजिक से धूम मचा रहे बैंड 'इंडियन ओसियन' को आमंत्रित किया गया है। इनका एक गीत, 'अरे रुक जा रे बंदे' हर युवा की जुबान पर रहता है। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सभी शिक्षकों को संबोधित करेंगे।

Updated : 5 Sep 2018 3:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top