Home > खेल > अन्य खेल > फ्रांस में जारी एथलेटीक मीट में भारत के नीरज ने जीता गोल्ड

फ्रांस में जारी एथलेटीक मीट में भारत के नीरज ने जीता गोल्ड

फ्रांस में जारी एथलेटीक मीट में भारत के नीरज ने जीता गोल्ड
X

नई दिल्ली। फ्रांस के सोतेविल में चल रही अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक मीट में भारत के नीरज चोपड़ा ने मंगलवार देर रात भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।

नीरज 85.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक प्रथम रहे। दूसरे स्थान पर रहे मोलदोव के एंडरिएव मारदरे ने 81.48 मीटर और तीसरे स्थान पर रहे लिथुअनिआ के एडिस ने 79.13 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।

नीरज ने अपने सभी प्रयास में कोई गलती नहीं की। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 85.12 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था। नीरज का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन आईएएएफ डायमंड लीग में रहा था जहां उन्होंने 87.43 मीटर की दूरी तक भाला फेंक अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया था।

साल की शुरुआत में नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के जवेलिन थ्रो फाइनल में 86.47 मीटर तक भाला फेंक भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। नीरज इस साल होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उनसे स्वर्ण जीतने की आशा है।



Updated : 18 July 2018 3:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top