Home > खेल > अन्य खेल > किम जी ह्यून ने भारतीय महिला एकल बैडमिंटन कोच के पद से दिया इस्तीफा

किम जी ह्यून ने भारतीय महिला एकल बैडमिंटन कोच के पद से दिया इस्तीफा

किम जी ह्यून ने भारतीय महिला एकल बैडमिंटन कोच के पद से दिया इस्तीफा
X

दिल्ली। किम जी ह्यून ने निजी कारणों के चलते भारतीय महिला एकल बैडमिंटन कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है। दक्षिण कोरिया की रहने वाली किम का इस्तीफा देना भारतीय बैडमिंटन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में अब एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में भारत को जल्द ही उनका विकल्प ढूंढ़ना होगा।

जानकारी के अनुसार, किम के पति की तबीयत ठीक नहीं है। उनके पति न्यूजीलैंड में हैं और कुछ दिन पहले उन्हें 'न्यूरो स्ट्रोक' का सामना करना पड़ा था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इसी साल किम को अनुबंधित किया था और उनके मार्गदर्शन में ही सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में मलेशिया के टान किम हर ने भी भारतीय युगल कोच पद से इस्‍तीफा दिया था। उनका कार्यकाल टोक्‍यो ओलंपिक तक के लिए था, लेकिन इससे 18 महीने पहले ही उन्‍होंने अपना पद छोड़ दिया था।

Updated : 24 Sep 2019 11:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top