Home > खेल > दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 की सूची में भारतीय खिलाडी शामिल, जानें

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 की सूची में भारतीय खिलाडी शामिल, जानें

नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। हालांकि कोहली 100 लोगों की सूची में अंतिम पायदान पर हैं। इसमें एक नंबर पर हैं बार्सीलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेस्सी। सूची की घोषणा मंगलवार को हुई।

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है।

पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वह फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है।

Updated : 12 Jun 2019 5:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top