Home > खेल > हॉकी > जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस के साथ 1-1 से ड्रा खेला

जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस के साथ 1-1 से ड्रा खेला

जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस के साथ 1-1 से ड्रा खेला
X

बरानोविची (बेलारूस)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को बेलारूस की सीनियर महिला टीम के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला। इस ड्रा के साथ ही बेलारूस की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

मुकाबले में दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरूआत की। फलस्वरूप पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ। हालांकि भारतीय टीम को पहले क्वार्टर में गोल करने के मौके भी मिले, लेकिन भारतीय टीम मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सकी। मैच के 23वें मिनट में यूलिया मिखेचिक ने गोल कर बेलारूस का खाता खोला। इस गोल के बाद भारतीय टीम को पहला पेनल्टीकार्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम इसे गोल में नहीं बदल पाई। हालांकि दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में गगनदीप कौर ने गोल कर भारत को बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

दूसरे हॉफ में दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन दोनों ही टीमें उसका फायदा नहीं उठा सकीं और मैच 1-1 से ड्रा समाप्त हुआ। भारतीय टीम अब इस दौरे का पांचवां और आखिरी मैच 15 जून को खेलेगी।

Updated : 14 Jun 2019 1:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top