Home > खेल > हॉकी > ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2-2 से खेला ड्रा

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2-2 से खेला ड्रा

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2-2 से खेला ड्रा
X

टोक्यो। भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट के अपने दूसरे राउंड राबिन मैच में रविवार को विश्व के दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो से ड्रा खेला।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में आक्रामक शुरूआत की। पहले 10 मिनट में दोनों ही टीमों को पेनाल्टीकार्नर मिले,लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। मैच के 14वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टीकार्नर मिला और कैटलीन नोब्स ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे रही।

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की। मैच के 36वें मिनट में वंदना कदारिया ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी। हालांकि इस गोल के सात मिनट बाद ही 43वें मिनट में ग्रेस स्टीवर्ट ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से एक मिनट पहले गुरजीत कौर ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-2 की बराबरी दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम अपने अगले मैच में 20 अगस्त को चीन का सामना करेगी।

Updated : 18 Aug 2019 10:07 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top