Home > खेल > क्रिकेट > युजवेंद्र चहल बोले - विराट भाई है साइलेंट किलर

युजवेंद्र चहल बोले - विराट भाई है साइलेंट किलर

युजवेंद्र चहल बोले - विराट भाई है साइलेंट किलर
X

नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी जॉली स्वभाव के हैं। क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उनकी मस्ती चलती रहती है। ड्रेसिंग रूम में उनकी शरारतें काफी मशहूर हैं। लेकिन इस बार चहल ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टीम में सबसे ज्यादा मजाक करता है। और साथ ही दूसरे खिलाड़ियों पर कमेंट करते उन्हें चिढ़ाता भी है।

युजवेंद्र चहल ने एक कार्यक्रम में टीम इंडिया के सबसे मजाकिया खिलाडी़ के बारे में बताया है। चहल ने कहा, 'आजकल हम डम्ब शराड खेलते हैं और इसका सारा श्रेय सीनियर खिलाड़ियों को जाता है जो हमें आउटसाइडर होने का अहसास नहीं होने देते। आप किसी भी खिलाड़ी से किसी भी समय बात कर सकते हैं। हम माही भाई के साथ पबजी खेलते हैं और बातें करते हैं। ऐसा कभी अहसास नहीं होता कि हम माही भाई (महेंद्र सिंह धौनी) से बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े प्रैंकस्टर हैं और रोहित भैया भी।''

चहल आगे कहते हैं, ''विराट भाई साइलेंट किलर हैं। वह हमेशा अपनी मनमानी करते हैं, वह जानते हैं कि उन्हें कोई जवाब नहीं देगा। वह दूसरों के बीच भी बोलते हैं और अपनी ही बात को तवज्जो देते हैं। हम हमेशा गाने सुनते हैं, विराट भाई और शिखर भाई हर समय पंजाबी गाने गाते हैं।''

चहल ने विराट के बारे में भी बात करते हुए कहा, ''विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में, फिटनेस में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। जब क्रिकेट में प्रतिबद्धता की बात आती है तो हर खिलाड़ी विराट की तरफ देखता है।'' इस लेग स्पिनर ने कहा, ''विराट की प्रतिबद्धता का बेहतर उदाहरण है उनका शाकाहारी हो जाना। उनकी जीवन शैली, 7-8 घंटे की शूटिंग के बाद भी जिम जाना। यदि विराट के 30 प्रतिशत गुण भी हमारे भीतर आ जाएं तो हम बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं।''

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में युजवेंद्र चहल टीम में नहीं थे। वेस्टइंडीज सीरीज में भी वह प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन अब उन्हें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का समर्थन मिल गया है। गांगुली ने कहा कि कोहली को इस रिस्ट स्पिनर को टीम में खिलाना चाहिए। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में यह गेंदबाज काफी आक्रामक है। गांगुली ने अपने कॉलम में लिखा, टीम इंडिया अच्छी है, लेकिन कोहली को रिस्ट स्पिनर्स चहल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि चहल को विश्राम दिया है ताकि अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सके। टी-20 के लिए वह एक जरूरी खिलाड़ी हैं।

Updated : 29 Sep 2019 9:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top