Home > खेल > क्रिकेट > भारत ने विंडीज को 107 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने विंडीज को 107 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने विंडीज को 107 रनों से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर
X

विशाखाट्टनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 280 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की श्रंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 387/5 रन बनाए। रोहित शर्मा (159) व लोकेश राहुल (102) ने शतक जमाए। श्रेयस अय्यर ने 53, ऋषभ पंत ने 39, केदार जाधव ने नाबाद 16 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 0 रन पर ही आउट हो गए।

वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिस की जगह एविन लुइस और हेडन वॉल्श की जगह खारी पियरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुइस, शिमरन हेटमायेर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीमो पॉल, खारी पियरे, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल।

Updated : 18 Dec 2019 4:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top