Home > खेल > क्रिकेट > विश्व कप में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वार्नर

विश्व कप में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वार्नर

विश्व कप में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वार्नर
X

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईसीसी विश्व कप-2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वार्नर ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स स्टेडियम में 53 रन की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया।

वार्नर ने इस विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर ने सात मैचों की सात पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 500 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च योग 166 रन रहा है। उनका औसत 83.33 व स्ट्राइक रेट 87.26 है। वार्नर ने अब तक कुल 46 चौके और छह छक्के लगाए हैं।

Updated : 25 Jun 2019 2:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top