Home > खेल > क्रिकेट > पाक पर मिली जीत के विराट ने यह कहा, जानें प्रमुख बातें

पाक पर मिली जीत के विराट ने यह कहा, जानें प्रमुख बातें

पाक पर मिली जीत के विराट ने यह कहा, जानें प्रमुख बातें
X

मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में पाकिस्तान पर मिली 89 रनों की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि 336 के स्कोर तक पहुंचने में पूरी टीम का योगदान रहा। हमने टीम के प्रयास से जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि रोहित ने पहले मैच में हमें अकेले दम पर जीत दिलाई और दूसरे मैच में भी रोहित का दिन था।

कोहली ने कहा कि कुलदीप यादव शानदार थे। बाबर आजम और फखर जमान उनके ओवर निकालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मैं चाहता था कि वो लंबा स्पेल करें। जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वो लाजवाब थी। मुझे लगता है यह विश्व कप में उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने रोहित के 140 रन की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बना पाई।

Updated : 16 Jun 2019 7:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top