Home > खेल > क्रिकेट > उमर अकमल को पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

उमर अकमल को पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

उमर अकमल को पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
X

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बल्लेबाज उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अकमल को पीसीबी के एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत दोषी पाया गया है, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया ।

निलंबन के साथ ही अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे।

हालांकि पीसीबी ने इस मामले में जांच चलने तक अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तानी टी-20 लीग 'पाकिस्तान सुपर लीग' की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया है।

बता दें कि अकमल ने पाकिस्तान के लिए 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और पांच हजार से अधिक रन बनाए हैं। अकमल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Updated : 20 Feb 2020 10:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top