Home > खेल > क्रिकेट > इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, पढ़े पूरी खबर

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, पढ़े पूरी खबर

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, पढ़े पूरी खबर
X

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित रोहित शर्मा के लिए साल-2019 बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत शानदार रहा। उन्होंने इस साल के अपने आखिरी एक दिवसीय मैच में शानदार 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और कटक में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ रोहित इस साल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस साल उनके बल्ले से 1490 रन निकले हैं।

हिटमैन रोहित शर्मा ने इस साल कुल 28 एक दिवसीय मुकाबले खेले और इसकी 27 पारियों में 1490 रन बनाए। उनका औसत 57.30 रहा और स्ट्राइक रेट 89.92 का रहा। इस साल उनके बल्ले से कुल 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 159 रहा। जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बनाया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं 'द रन मशीन' विराट कोहली ने इस साल खेले 26 एकदिवसीय मैचों की 25 पारियों में कुल 1377 रन बनाए। उनका औसत 59.86 और स्ट्राइक रेट 96.36 रहा। इस साल उनके बल्ले से कुल पांच शतक और सात अर्धशतक निकले। उनका बेस्ट स्कोर 123 रन रहा। पिछले लगातार दो सालों से एक दिवसीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में कोहली ही टॉप पर थे। उनके पास लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा एक दिवसीय रन बनाने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहने की वजह से वह यह मौका चूक गए। हालांकि उन्होंने आखिरी मुकाबले में जरूर 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार को कटक में खेले गए आखिरी एवं निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने केएल राहुल (77), रोहित शर्मा (63) और कप्तान विराट कोहली (85) के अर्धशतकों के दम पर 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर हासिल कर लिया।

होप तीसरे तथा फिंच चौथे नंबर पर रहे

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप के लिए भी यह साल अच्छा रहा। इस साल होप ने एक दिवसीय क्रिकेट में 28 मैचों की 26 पारियों में कुल 1345 रन बनाए। इस दौरान होप का औसत 61.13 रहा और स्ट्राइक रेट 77.92 का रहा। उन्होंने इस साल 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए। होप का एकदिवसीय में इस साल सबसे बड़ा स्कोर 170 रन रहा।

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच चौथे पायदान पर रहे। फिंच ने इस साल एक दिवसीय क्रिकेट में 23 मैचों में 51.86 के औसत से 1141 रन बनाए। इस दौरान फिंच ने चार शतक और छह अर्धशतक लगाए। फिंच का स्ट्राइक रेट 89.42 रहा।

Updated : 23 Dec 2019 6:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top