Home > खेल > क्रिकेट > सुपर ओवर में रोहित का डबल सिक्स, सीरीज पर भारत ने किया कब्जा

सुपर ओवर में रोहित का डबल सिक्स, सीरीज पर भारत ने किया कब्जा

हेमिल्टन। भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीडन पार्क, हेमिल्टन में खेला गया T20 मैच ड्रॉ रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। जवाब में 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जीलैंड की टीम ने 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया।

-सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रोहित ने टीम इंडिया को दिलाई जीत। भारत ने सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त बनाई।

-पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का, टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए चार रन।

भारतीय टीम लगातार तीसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने एक बदलाव किया है। कीवी टीम ने ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुगेलजीन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलजीन, हामिश बेनेट।in

Updated : 29 Jan 2020 12:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top