Home > खेल > क्रिकेट > ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीजों के लिए टीम इंडिया घोषित, देखें

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीजों के लिए टीम इंडिया घोषित, देखें

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीजों के लिए टीम इंडिया घोषित, देखें
X

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज 2-1 के समान अंतर से जीती। अब उसके सामने अपने ही घर में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। वह श्रीलंका से टी20 और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों के खिलाफ 3-3 मैच होंगे। इन सीरीजों के लिए बीसीसीआई ने आज टीमें घोषित कर दी।

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीमों का ऐलान किया। पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे उप कप्तान रोहित शर्मा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। रोहित टी20 तथा शमी दोनों सीरीज में नजर नहीं आएंगे। दाएं हाथ के सनसनीखेज युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने दोनों फॉर्मेट की टीमों में वापसी की है।

दोनों ही चोटिल थे और अब उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है। बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण टीम से बाहर थे। उन्होंने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी की थी। धवन पिछले दिनों टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके घटने पर 25 टांके आए। भारत-श्रीलंका के टी20 मैच गुवाहाटी (5 जनवरी), इंदौर (7 जनवरी) और पुणे (9 जनवरी) में होंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के वनडे मुंबई (14 जनवरी), राजकोट (17 जनवरी) और बेंगलुरू (19 जनवरी) में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम : विराट कोहली, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम : विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

Updated : 23 Dec 2019 12:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top