Home > खेल > क्रिकेट > बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार (23 अक्टूबर) को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद सौरव गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि वह उसी तरह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था की अगुआई करेंगे, जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर आभार जताया और साथ ही कहा, ''विश्वसनीयता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं। मैंने जिस तरह से भारत की अगुआई की थी, उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा।''

47 साल के सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का कार्यकाल सिर्फ 10 महीने के करीब का होगा। क्योंकि बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक उन्हें अगले साल सितंबर में 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। इसके तहत गांगुली अगने तीन वर्षों तक बीसीसीआई के किसी भी पद पर नियुक्त नहीं हो सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली ने अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि वह गुरुवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे। कोहली से बात करने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ''विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें सुनेंगे। एक-दूसरे के प्रति सम्मान होगा और राय भी होगी।''

उन्होंने कहा, ''मैं कल विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों।'' इसके साथ ही गांगुली ने धौनी को लेकर कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ''चैम्पिंयस इतनी जल्दी समापन नहीं करते। जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा।''

Updated : 23 Oct 2019 11:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top