Home > खेल > क्रिकेट > वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दोबारा मुख्य कोच नियुक्त हुए फिल सिमंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दोबारा मुख्य कोच नियुक्त हुए फिल सिमंस

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दोबारा मुख्य कोच नियुक्त हुए फिल सिमंस
X

सेंट जोंस (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज फिल सिमंस को एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इस बार सिमंस का कार्यकाल चार वर्षों का होगा। बता दें कि इससे पहले सिमंस मार्च 2015 में वेस्टइंडीज के कोच बने थे और उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्व कप-2016 का खिताब जीता था, हालांकि इसके कुछ समय बाद विवादास्पद तरीके से उन्हें कोच पद से हटा दिया गया था।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, 'सिमंस को वापस लाकर हम न सिर्फ गलती को सुधार कर रहे हैं, बल्कि मैं तो इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सीडब्ल्यूआई ने सही समय पर सही काम के लिए सही इंसान को चुना है। मैं साथ ही फ्लोयड रेइफर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अंतरिम कोच रहते हुए काफी मेहनत की।'

उल्लेखनीय है कि सिमंस ने वर्ष 2002 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। वैसे उन्होंने जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को भी बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Updated : 15 Oct 2019 3:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top