Home > खेल > क्रिकेट > अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर कुंबले ने दी टीम इंडिया को दी नसीहत

अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर कुंबले ने दी टीम इंडिया को दी नसीहत

अंतरराष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर कुंबले ने दी टीम इंडिया को दी नसीहत
X

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को विकेट चटकाने वाले विकल्प पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम में हरफनमौला खिलाड़ी की जगह तेज गेंदबाज को तरजीह मिलनी चाहिए। अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम आने वाले समय में अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

अनिल कुंबले ने 'क्रिकनेक्स्ट' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसे में मेरे मुताबिक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिए। आप सवाल उठा सकते हो कि जब ओस की वजह से गेंद गीली हो जाती है तब टीम में कलाई के दो स्पिनरों का होना क्या सही है?''

भारत की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ''यह काफी जरूरी है कि आप विकेट लेने वाले विकल्प की तलाश करें। टीम हरफनमौला खिलाड़ी को ढूंढ रही है, लेकिन आपको ऐसे तेज गेंदबाजों को रखना होगा जो विकेट ले सकें। मुझे लगता है कि ये काफी मुश्किल परिस्थिति है।''

कुंबले के मुताबिक यह पहचान करना अहम होगा कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में कौन-कौन अच्छा कर सकता है। उन्होंने कहा, ''भारत के लिए यह सोचना काफी अहम होगा कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में कौन प्रदर्शन करेगा और कौन से ऐसे गेंदबाज हैं जो विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। क्योंकि इसी से विरोधी टीम पर दबाव बनेगा।''

आईसीसी पुरुष 2020 टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल:

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)

अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)

नवंबर 2- क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)

नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)

नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 5- भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 8- भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

सेमीफाइनल

नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)

फाइनल

नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

Updated : 31 Dec 2019 9:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top