Home > खेल > क्रिकेट > वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप

वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप

वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप
X

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को राजकोट में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। कुलदीप ने इस मैच में एलेक्स कैरी का विकेट हासिल किया और इसी के साथ वह एकदिनी क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। कुलदीप ने 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की,वहीं हरभजन सिंह ने 76 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

इसके अलावा कुलदीप दूसरे ऐसे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एकदिनी में 100 विकेट लिए हैं।पहले कैरी और फिर स्मिथ को एक भी ओवर में आउट करने के बाद कुलदीप ने 13वीं बार एक ही ओवर में इतने सारे विकेट लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे एकदिनी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 340 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 304 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ये मैच 36 रनों से जीत गई।

Updated : 18 Jan 2020 1:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top