Home > खेल > क्रिकेट > टी-20 में किरॉन पोलार्ड की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

टी-20 में किरॉन पोलार्ड की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

टी-20 में किरॉन पोलार्ड की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
X

बारबाडोस/स्वदेश वेब डेस्क। भारत के खिलाफ चार नवंबर से शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए हरफनमौला खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड की वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टी-20 टीम में वापसी हुई है। पोलार्ड इस साल अपनी पहली टी-20 श्रृंखला खेलेंगे। चयन पैनल के अध्यक्ष कोर्टनी ब्राउन ने कहा कि वे उन खिलाड़ियों में निवेश करना चाहते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि टी 20 विश्व कप सिर्फ दो साल दूर है।

उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखेंगे ताकि वे युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर सकें। वेस्टइंडीज ने टी -20 टीम के साथ 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम की भी घोषणा की, जहां उन्होंने सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज, हरफनमौला खिलाड़ी फैबियन एलन और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस जैसे कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। ब्राउन ने कहा कि हमने टीम का चयन आगामी 2019 क्रिकेट विश्व कप को ध्यान में रखते हुए किया है।

उन्होंने बताया कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत और बांग्लादेश दौरे के लिए खुद को अलग कर लिया है। गेल ने कहा कि वह वर्ष 201 9 में इंग्लैंड दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की एकदिनी श्रृंखला 21 अक्टूबर से 01 नवंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच चार नवंबर से टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी।

एकदिनी और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम इस प्रकार है-

एकदिवसीय टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलन, सुनील अम्बरीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्ज़ारी जोसेफ, इविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमर रोच, मार्लोन सैमुअल्स और ओशाने थॉमस।

टी-20 टीम : कोर्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलन,डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस,ओबेड मकॉय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, किरॉन पोलार्ड, रोवमन पॉवेल,दिनेश रामदीन, ऑन्द्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और ओशाने थॉमस।

Updated : 8 Oct 2018 1:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top