Home > खेल > क्रिकेट > कपिल देव ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन से को लेकर यह कही बात, जानें

कपिल देव ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन से को लेकर यह कही बात, जानें

कपिल देव ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन से को लेकर यह कही बात, जानें
X

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को अपनी कप्तानी में पहला विश्व कप खिताब देने वाले कपिल देव ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। अपने समय के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रहे कपिल का मानना है कि बुमराह का बॉलिंग एक्शन ही ऐसा है, जिससे वो चोटिल होने की आशंका बढ़ जाती है। बुमराह पिछले काफी समय से चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उन्होंने तीनों फॉरमैट में तेज गेंदबाजी की नई मिसाल कायम की है। हालांकि उनके गेंदबाजी एक्शन से उन्हें भले ही सफलता मिली है, लेकिन इसका असर उनके शरीर पर भी पड़ रहा है।

उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर कपिल देव ने स्पोर्ट्स स्टार से कुछ अहम बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा, 'आप बिशन सिंह बेदी का उदाहरण ले सकते हैं, उनका शरीर उनके बॉलिंग एक्शन में शामिल रहता था, बाकी स्पिनरों या रिस्ट स्पिनरों की तरह वो महज अपने हाथ का इस्तेमाल नहीं करते थे। इससे उन्हें करियर में काफी सफलता मिली, वो टेक्निकली बेस्ट स्पिनर रहे, जो अपने पूरे शरीर से गेंदबाजी करता था। आप सुनील गावस्कर को देखिए, उनकी टेकनीक में कोई खामी नहीं रही है। 70 की उम्र में आप उन्हें बल्ला थमाइये वो टेक्निकली उतने की शानदार बल्लेबाज नजर आएंगे। 'Eye Player' को खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। वीरेंद्र सहवाग, गुंडप्पा विश्वनाथ, आप सचिन तेंदुलकर को ले लीजिए, वो आने वाले पांच साल और खेल सकते थे क्योंकि वो टेक्निकली काफी मजबूत हैं।'

कपिल ने कहा, 'तो ऐसे जब आप अपने बॉलिंग एक्शन में टेक्निकली तेज रहते हैं तो आपका असर भी ज्यादा पड़ता है। आप देखिए जसप्रीत बुमराह के साथ किया हुआ, उनका एक्शन ऐसा है जो चोटों को अट्रैक्ट करता है। वो अपने शरीर से ज्यादा हाथ का इस्तेमाल करते हैं, तो ये उनके लिए एक दिक्कत हो सकती है। बुमराह से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे क्योंकि उनके बॉलिंग एक्शन में पूरा शरीर शामिल होता है।'

Updated : 28 Nov 2019 7:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top