Home > खेल > क्रिकेट > जाधव वर्ल्ड कप के लिए हुए फिट, टीम के साथ होंगे रवाना

जाधव वर्ल्ड कप के लिए हुए फिट, टीम के साथ होंगे रवाना

जाधव वर्ल्ड कप के लिए हुए फिट, टीम के साथ होंगे रवाना
X

नई दिल्ली। ऑलराउंडर केदार जाधव को वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जाधव भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ 22 मई को ही इंग्लैंड रवाना होंगे। टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है। जाधव उनकी निगरानी में चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे। मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट को उन्होंने पास कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार जाधव आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए टीम के आखिरी लीग मैच में चोटिल हुए थे। बाउंड्री बचाने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी, उसी दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वे प्लेऑफ में नहीं खेल पाए थे। जाधव और फरहार्ट कई दिनों से मुंबई में मौजूद थे। इस दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में फिटनेस की समस्या पर काम कर रहे थे। यहीं पर जाधव का फिटनेस टेस्ट भी हुआ। जानकारी के लिए बता दें जाधव ने 59 वनडे में 43.50 की औसत से 1174 रन बनाए। इस दौरान दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 102.50 का रहा। जाधव साइड आर्म एक्शन से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने अब तक 27 विकेट लिए हैं।

Updated : 18 May 2019 12:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top