Home > खेल > क्रिकेट > भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, श्रृंखला में ली 2-0 की बढ़त

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, श्रृंखला में ली 2-0 की बढ़त

भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, श्रृंखला में ली 2-0 की बढ़त
X

माउंट माउंगानुई। भारत ने दूसरे दूसरे एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला एकदिवसीय 8 विकेट से जीता था। दूसरे एकदिनी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।

325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने 23 रनों के कुल स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल (15) को चहल के हाथों कैच आउट करवाया और भारत को पहली सफलता दिलाई। 51 के कुल स्कोर पर शमी ने खतरनाक नजर आ रहे कप्तान केन विलियमसन (20) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। चहल ने 84 के कुल स्कोर पर कोलिन मुनरो (31) को पगबाधा आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी। महेन्द्र सिंह धोनी ने 100 रनों के कुल स्कोर पर रॉस टेलर (22) को केदार जाधव की गेंद पर बेहतरीन तरीके से स्टम्प कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट 136 रनों पर गिरा। कुलदीप यादव ने टॉम लेथम को 34 रन पर पगबाधा आउट किया। 146 के स्कोर पर कुलदीप ने मैच का अपना दूसरा विकेट लेते हुए ग्रैंडहोम (03) को रायडू के हाथों कैच आउट करवा कर कीवी टीम काे छठा झटका दिया।

कुलदीप ने 166 के कुल स्कोर पर मैच का अपना तीसरा विकेट लेते हुए हेनरी निकोलस (28)को 28 रन पर शमी के हाथों कैच आउट करवाकर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिराया। कुलदीप ने 166 के ही स्कोर पर ईश सोढ़ी को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर मैच का अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद डग ब्रैसवेल ने नौवें विकेट के लिए लॉकी फर्ग्यूसन के साथ 58 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को तोड़ा भुवनेश्वर कुमार ने। भुवी ने 224 के कुल स्कोर पर ब्रैसवेल को धवन को हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को नौवां झटका दिया। ब्रैसवेल ने 57 रन बनाए। चहल ने 234 के कुल स्कोर पर फर्ग्यूसन (12) को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 10 ओवर मे 45 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। कुलदीप के अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल ने दो-दो व केदार जाधव और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए क्रमशः 87 और 66 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 43,अंबाती रायडू ने 47 रन, महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद 48 और केदार जाधव ने नाबाद 22 रन बनाए। धोनी-जाधव ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों पर 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 50 ओवरों की समाप्ति पर भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और रॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिया। (हि.स.)

Updated : 27 Jan 2019 10:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top