Home > खेल > क्रिकेट > Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से दी मात, जीती सीरीज

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से दी मात, जीती सीरीज

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से दी मात, जीती सीरीज
X

नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 35 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। कंगारू टीम ने भारत को रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 32 रनों से शिकस्त दी थी। उसके बाद मेहमान टीम ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हराया और अब दिल्ली में हुए सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में भारत को 35 रनों से मात देकर वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 237 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 272/9 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 100 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार को तीन, रवींद्र जडेजा व मोहम्मद शमी को 2-2 और कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।

-टीम इंडिया का स्कोर 46.1 ओवर में 223 रन पर आठ विकेट।

-भारत का आठवां विकेट गिरा। केदार जाधव 44 रन बनाकर आउट। जाधव को रिचर्डसन ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

-भारत का सातवां विकेट गिरा। जाधव के साथ शानदार साझेदारी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को 46 रन पर पेट कमिंस ने फिंच के हाथों कैच आउट कराया।

-टीम इंडिया का 44.2 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 211 रन।

-लड़खड़ाती टीम इंडिया को केदार जाध‌व और भुवनेश्वर कुमार ने सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर संभाला है। जाधव 41 और भुवी 33 रन पर क्रीज पर मौजूद।

-31.3 ओवर में भारत के 6 विकेट पर 145 रन। जाधव 16 और भुवी 3 रन पर क्रीज पर मौजूद।

-छठा विकेट गिरा। जाधव का साथ देने आए जडेजा मात्र तीन गेंद खेलकर ही शून्य पर आउट हुए।

-पांचवां विकेट गिरा। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर जैंपा की गेंद पर आउट।

-टीम इंडिया ने 25 ओवर में चार विकेट पर 122 रन बना लिये हैं। रोहित शर्मा 52 रन पर और जाधव शून्य पर नाबाद हैं। रोहित शर्मा ने 41वां अर्धशतक लगाया है वनडे में।

-भारत को चौथा झटका। वी. शंकर 16 रन बनाकर जैंपा के शिकार बने। उनका कैच ख्वाजा ने लिया।

- ऋषभ पंत (16) को नाथन लियोन की गेंद पर टर्नर ने कैच किया। स्कोर 17.5 ओवर में 91/3 रन।

- भारत के 17 ओवर में 90/2 रन। रोहित शर्मा (37) और ऋषभ पंत (16) क्रीज पर हैं।

- विराट कोहली (20) को मार्कस स्टोइनिस ने कैरी के हाथों कैच कराया। भारत के 13 ओवर में 70/2 रन।

- शिखर धवन (12) को पैट कमिंस ने कैरी के हाथों लपकवाया। भारत के 6 ओवर में 31/1 रन।

- झाई रिचर्डसन (29) रन आउट। ऑस्ट्रेलिया के 50 ओवर में 272/9 रन। नाथन लियोन 1 रन पर नाबाद।

- पैट कमिंस (15) को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर लपका। ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 265/8 रन।

- एलेक्स कैरी (3) को मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत ने किया कैच। ऑस्ट्रेलिया 47 ओवर में 241/7 रन।

- मार्कस स्टोइनिस (20) को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया 45 ओवर में 227/6 रन।

- एश्ले टर्नर (20) को कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका। ऑस्ट्रेलिया 41.2 ओवर में 210/5 रन।

- पीटर हैंड्सकॉम्ब (52) को मोहम्मद शमी की गेंद पर ऋषभ पंत ने लपका।

- ग्लेन मेक्सवैल (1) को रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने लपका। ऑस्ट्रेलिया के 34 ओवर में 178/3 रन।

- उस्मान ख्वाजा (100) को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विराट कोहली ने लपका।

- ऑस्ट्रेलिया के 32 ओवर में 174/1 रन। उस्मान ख्वाजा (100) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (46) क्रीज पर हैं।

- ऑस्ट्रेलिया के 25 ओवर में 136/1 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 20 ओवर में 105/1 रन।

- आरोन फिंच (27) को रवींद्र जडेजा ने किया बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया के 15 ओवर में 77/1 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 13 ओवर में 68/0 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर में 52/0 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 7 ओवर में 41/0 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 4 ओवर में 28/0 रन।

- ऑस्ट्रेलिया के 1 ओवर में 4/0 रन।

Updated : 13 March 2019 3:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top