Home > खेल > क्रिकेट > आईसीसी टी-20 रैंकिंग : बाबर बने नं. एक बल्लेबाज

आईसीसी टी-20 रैंकिंग : बाबर बने नं. एक बल्लेबाज

पाकिस्तान की बादशाहत बरकरार

आईसीसी टी-20 रैंकिंग : बाबर बने नं. एक बल्लेबाज
X

दुबईपाकिस्तान के बाबर आजाम ताजा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इस वर्ष तीसरी बार दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं जबकि पाकिस्तानी टीम इस प्रारूप में नंबर वन बन पर काबिज है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत में आजम ने दो अर्धशतक लगाए थे। इस एकतरफा जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टी20 में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तथा भारत और विंडीज के बीच सीरीज के परिणाम से भी उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा।

बाबर ने टी20 सीरीज 163 रन बनाए थे जिससे वह आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच,जो सीरीज के तीन मैचों में केवल चार रन ही बना सके, भारत के लोकेश राहुल और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को पछाड़ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बाबर अब फिंच से पांच अंक आगे हैं, उन्हें अपने प्रदर्शन से 79 अंक मिले जबकि फिंच को 52 अंकों का नुकसान हुआ है। बाबर ने इस वर्ष तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह जनवरी और अप्रैल में भी नंबर वन बने थे।

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के कलाई के स्पिनर आदिल राशिद और बिली स्टैनलेक चार स्थान उठकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि पाकिस्तान के इमाद वसीम को 14 स्थान का फायदा हुआ है और वह 10वें नंबर पर आ गये हैं। इस बीच टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 3-0 की जीत के बाद 136 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है जबकि भारतीय टीम 124 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत विंडीका के साथ नवंबर के पहले सप्ताह में टी20 सीरीज खेलेगा। बता दें सितंबर 2016 में कप्तान बनने के बाद से कप्तान सरफराज अहमद की 10वीं टी20 श्रृंखला जीत रही है, जिसमें इस वर्ष जुलाई में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला जीत भी शामिल है।

Updated : 31 Oct 2018 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top