Home > खेल > क्रिकेट > हार्दिक पांड्या ने कहा - पांच दिनों का मैच होता तो स्पिनरों की भूमिका अहम

हार्दिक पांड्या ने कहा - पांच दिनों का मैच होता तो स्पिनरों की भूमिका अहम

हार्दिक पांड्या ने कहा - पांच दिनों का मैच होता तो स्पिनरों की भूमिका अहम
X

लंदन। इंग्लैंड ने लार्ड्य में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 250 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 107 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 357 रन बना लिए हैं। तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनरों को मौका दिया है, जो भारतीय टीम के लिए परेशानी बन गई है। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली के दो स्पिनरों को खिलाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अगर यह पांच दिनों का मैच होता तो स्पिनरों की भूमिका अहम होती। बारिश के कारण सबकुछ बदल गया।

उन्होंने कहा कि तीसरे दिन लंच के बाद पिच से कोई मदद नहीं मिली। यह समस्या थी। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में, हमने कोशिश की लेकिन गेंद ने अचानक स्विंग करना बंद कर दिया और वे (क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो) मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए।'

उन्होंने कहा कि 'ऐसा होता है- मैंने पहले भी टेस्ट में देखा है। आपको चार या पांच विकेट जल्दी मिल जाते हैं और फिर एक साझेदारी हो जाती है। हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ भी ऐसा कई बार हुआ है। यह खेल का एक हिस्सा है।'

बता दें कि तीसरे दिन लंच के समय इंग्लैंड की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। टीम ने 89 पर चार विकेट गंवा दिए थे। लंच के बाद 131 रन पर उनका पांचवां विकेट गिरा था। इसके बाद क्रिस वोक्स (नाबाद 120) और जॉनी बेयरस्टो (93) के बीच छठे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली और भारतीय टीम को मैच में वापसी के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।

Updated : 12 Aug 2018 3:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top