Home > खेल > क्रिकेट > फ्रेंडशिप डे : मास्टर ब्लास्टर ने बचपन के दोस्त के साथ तस्वीर की सांझा

फ्रेंडशिप डे : मास्टर ब्लास्टर ने बचपन के दोस्त के साथ तस्वीर की सांझा

फ्रेंडशिप डे : मास्टर ब्लास्टर ने बचपन के दोस्त के साथ तस्वीर की सांझा
X

नई दिल्ली। दोस्ती यूं तो किसी खास दिन या खास मौके की मोहताज़ नहीं है, लेकिन फिर भी साल में एक दिन ऐसा आता है जब दोस्त अपनी पुरानी यादें ताज़ा कर उनमें खो जाना चाहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा बयां किया हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने। सचिन ने ट्विटर पर अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ बचपन की एक तस्वीर सांझा की है...जिसमें दोनों दोस्त एक मैदान में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कांबल्या, मुझे हमारे स्कूल के दिनों का ये फोटो मिला। यादें तेजी से लौट रही हैं, मैंने सोचा कि इसे आपके साथ भी इसे साझा कर लूं।'

विनोद कांबली ने भी सचिन के ट्वीट का फौरन जवाब दिया। कांबली ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस फोटो के साथ जुड़ा एक किस्सा भी लिखा। कांबली ने, "मास्टर, इसने मेरी पुरानी यादें ताज़ा कर दी। तुम्हें याद है, एक बार जब हम दोनों बैटिंग कर रहे थे और एक पतंग पिच पर आकर गिर गई थी। मैंने पतंग उठाई और उसे उड़ाना शुरू कर दिया। तुमने आचरेकर सर को मेरी तरफ आते हुए देखा, पर मुझे बताया नहीं। उसके बाद क्या हुआ, हम दोनों ही जानते हैं।'

कांबली ने अपने संदेश के आगे दो इमोजी बनाए हैं, जिसमें एक गुस्से वाला है दूसरा बॉक्सिंग ग्लव्स है। इनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके साथ आगे क्या हुआ होगा।

Updated : 4 Aug 2019 7:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top