Home > खेल > क्रिकेट > इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क ने कहा - नवदीप सैनी में है भारत का भविष्य

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क ने कहा - नवदीप सैनी में है भारत का भविष्य

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क ने कहा - नवदीप सैनी में है भारत का भविष्य
X

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क ने कहा उनमें भारत का भविष्य दिखता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर का प्रतिनिधित्व करने वाले सैनी ने आईपीएल में 13 मैचों में 11 विकेट लिए और वह युजवेंद्र चहल के बाद टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। विराट कोहली की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, लेकिन 26 साल के इस गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्क ने कहा, ''मेरे हिसाब से नवदीप सैनी में भारत का शानदार भविष्य दिखता है। उन पर अभी से ध्यान देने की जरूरत है। आपको उनके गेंद डालने के तरीके को देखना चाहिए।'' इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ''मैं इन युवा गेंदबाजों को यह सलाह देना चाहूंगा कि गेंदबाजी करते समय सिर की स्थिति का ध्यान रखे। इससे वह (सैनी) और लंबे लगेंगे।''

Updated : 7 May 2019 7:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top