Home > खेल > क्रिकेट > धोनी और द्रविड़ की भी उतनी ही जरूरत है जितनी कोहली की

धोनी और द्रविड़ की भी उतनी ही जरूरत है जितनी कोहली की

धोनी और द्रविड़ की भी उतनी ही जरूरत है जितनी कोहली की
X

लंदन। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन का मानना है कि क्रिकेट को विराट कोहली और बेन स्टोक्स जैसे महानायकों की जरूरत है लेकिन उसे महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की भी जरूरत है ताकि 'लकीर के सही तरफ' रहा जा सके। एमसीसी 2018 काउड्रे लेक्चर में रिचर्डसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ रही छींटाकशी और धोखेबाजी पर चिंता जताते हुए खिलाडिय़ों और कोचों से इसे रोकने के लिए अधिक प्रयास का अनुरोध किया। रिचर्डसन ने लेक्चर में कहा, ''मैदान पर क्रिकेट को महानायकों की जरूरत है। कोलिन मिलबर्न्स, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ जैसों की भी जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम सभी लकीर के सही तरफ रहें।''दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि आईसीसी के पास सभी चुनौतियों का जवाब नहीं है लेकिन सभी मिलकर उनसे निपटने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Updated : 8 Aug 2018 1:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top