Home > खेल > क्रिकेट > चहल ने कुलदीप की फॉर्म वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

चहल ने कुलदीप की फॉर्म वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

चहल ने कुलदीप की फॉर्म वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
X

नई दिल्ली। विश्व कप से पहले कुलदीप यादव की फॉर्म में वापसी से साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल काफी खुश हैं। चहल और कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में तीन-तीन विकेट लिए। चहल ने कुलदीप की फॉर्म में वापसी को भारत के लिए अच्छी खबर बताया है।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप इससे पहले आईपीएल में खराब फॉर्म के कारण कई मैचों से बाहर रहे थे। चहल ने बांग्लादेश पर 95 रन से जीत के बाद कहा, 'मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वो आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विश्व कप से पहले भारत के लिए ये अच्छा संकेत है।' उन्होंने कहा, 'हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम एक दूसरे को सात आठ साल से जानते हैं और हमारा तालमेल बेहतरीन है। मैं अगर पहले गेंदबाजी करता हूं तो उससे बात करता हूं और वो पहले करता है तो मुझसे राय लेता है।' उन्होंने कहा, 'मैच से पहले हम रणनीति बनाते हैं कि किसी खास बल्लेबाज को ज्यादा गुगली डालनी है या स्लाइडर्स।' चहल ने कहा, 'हमारे पास अगर तीन चार तरह की गेंद है तो बल्लेबाज जल्दी हमें भांप नहीं सकता।' भारत के लिए केएल राहुल और महेंद्र सिंह धौनी ने शतक जमाए और चहल ने कहा कि बड़े स्कोर से स्पिनरों पर से दबाव हट गया और वे गेंद को अधिक फ्लाइट करा सकें। उन्होंने कहा, 'विश्व कप से पहले बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर दे रहे हैं तो ये गेंदबाजों के लिये अच्छा है। ऐसे में उन पर दबाव नहीं रहता और वे गेंद को बखूबी फ्लाइट करा सकते हैं।'

Updated : 29 May 2019 2:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top