Home > खेल > क्रिकेट > एशिया कप : बांग्लादेश ने अपना 14 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

एशिया कप : बांग्लादेश ने अपना 14 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

एशिया कप : बांग्लादेश ने अपना 14 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
X

दुबई। बांग्लादेश ने एशिया कप 2018 के पहले ही मैच में श्रीलंका पर 137 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत का साथ ही बांग्लादेश ने एशिया कप में अपना 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह एशिया कप के इतिहास में बाग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बांग्लादेशी टीम ने साल 2004 में हांगकांग को 116 रन से हराया था।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुस्फिकर रहमान के शानदार 144 रन और मिथुन के 63 रनों की स्पेशल पारी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 262 रन का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मैच में चार विकेट झटके। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 35.2 ओवरों में महज 124 रन पर ढेर हो गई। ये एशिया कप में श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 1986 के एशिया कप में 81 रन से सबसे बड़ी हार रसीद की थी। मुस्फिकर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Updated : 16 Sep 2018 6:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top