Home > खेल > क्रिकेट > एशिया कप : भारत ने पाक को 9 विकेट से हराया, रोहित ओर शिखर ने मारा शतक

एशिया कप : भारत ने पाक को 9 विकेट से हराया, रोहित ओर शिखर ने मारा शतक

एशिया कप : भारत ने पाक को 9 विकेट से हराया, रोहित ओर शिखर ने मारा शतक
X

दुबई/स्वदेश वेब डेस्क।एशिया कप के तहत सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 237 रनों पर रोककर भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। पाकिस्तान के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 39.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 238 रन बना लिए हैं। क्रीज पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 111* रन बनाकर खेल रहे हैंं। शिखर धवन के रन आउट होने के बाद अंबाती रायुडु (12*) क्रीज पर खेल रहे हैं। भारत को 64 बॉल पर मात्र 1 रन जुटाने हैं। शिखर धवन 33वें ओवर में 114 रन बनाकर रन आउट हो गए। भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया।

रोहित शर्मा 7 चौके और 4 छक्के तथा अंबाती रायुडु 35वें ओवर में 1 चौके की मदद से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

रोहित शर्मा 35 वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 ओवर में अपना शतक बना लिया था।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम को पहला झटका 24 के स्कोर पर इमाम उल हक (10) के रूप में लगा। इसके बाद फखर जमान (31) ने बाबर आजम (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े और टीम को 50 के पार पहुंचाया।

पाकिस्तान की टीम एक समय 58 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में फंसती दिखाई दे रही थी। लेकिन शोएब मलिक (78) और कप्तान सरफराज अहमद (44) ने चौथे विकेट के लिए 107 रन साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।

सरफराज 66 गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम के 165 के स्कोर पर आउट हुए। मलिक ने इसके बाद आसिफ अली (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

Updated : 24 Sep 2018 1:38 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top