Home > खेल > क्रिकेट > अंबाती रायडू बने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद के कप्तान

अंबाती रायडू बने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद के कप्तान

अंबाती रायडू बने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद के कप्तान
X

हैदराबाद। भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद के कप्तान नियुक्त किये गए हैं। इंग्लैंड की मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन न होने से नाराज रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर दोबारा वापसी की गुहार लगाई थी।

रायडू के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की टीम में मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है। सिराज इस पूरे लिस्ट-ए टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे क्योंकि इस दौरान भारत ए को कई मैच नहीं खेलना है।

हैदराबाद की टीम अपने सीजन की शुरुआत 24 सितंबर को कर्नाटक के खिलाफ मैच से करेगी। अंबाती रायडू की अगुवाई में हैदराबाद की टीम इसके बाद लीग चरण में गोवा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, मुंबई और केरल का सामना करेगी। हैदराबाद अपने सभी मैच बेंगलुरु में खेलेगी।

Updated : 14 Sep 2019 2:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top