Home > धर्म > मोटापे का ज्योतिष कनेक्शन

मोटापे का ज्योतिष कनेक्शन

मोटापे का ज्योतिष कनेक्शन
X

शरीर में मोटापा बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से बृहस्पति जिम्मेदार होता है. इसके अलावा चन्द्रमा व्यक्ति को गोल मटोल कर देता है. जिनकी कुण्डलियों में बृहस्पति शरीर को प्रभावित करता है वहाँ मोटापा बढ़ जाता है. जल तत्व की प्रधानता होने पर भी व्यक्ति मोटा और गोल मटोल हो जाता है इसीलिए जल तत्व प्रधान राशियों के लोग मोटे हो जाते हैं।

कौन से ग्रह व्यक्ति को दुबला पतला बनाते हैं?

शनि मुख्य रूप से व्यक्ति को दुबला पतला बनाता है।

इसके अलावा मंगल और सूर्य भी मोटा नहीं होने देते।

परन्तु शनि प्रधान व्यक्ति आम तौर पर दुबला बना रहता है।

जबकि मंगल और सूर्य वाले कभी कभी मोटे हो जाते हैं।

शुक्र या बुध की प्रधानता होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व शानदार हो जाता है।

ऐसे लोग स्मार्ट होते हैं न ज्यादा मोटे न ज्यादा पतले।

किन किन राशियों पर मोटापे का क्या असर पड़ता है?

अग्नि राशियां यानि मेष सिंह और धनु के लोग आम तौर पर मोटे नहीं होते।

इनका मोटापा अगर बढ़ता भी है तो मध्य आयु के बाद।

पृथ्वी राशियां यानि वृष कन्या और मकर में या तो शुरू से ही मोटापा होता है या कभी नहीं होता।

इनके लिए मोटापा अक्सर अन्य बीमारियों का कारण बनता है।

वायु तत्व की राशियों के लोग, यानि मिथुन तुला और कुम्भ मोटे नहीं होते।

परन्तु भोजन का शौक अक्सर इनका पेट अलग से निकाल देता है।

जल तत्व की राशियों यानि कर्क वृश्चिक और मीन-में मोटापे की प्रवृत्ति होती है।

जरा सी लापरवाही से तुरंत मोटापा बढ़ने लगता है।

मोटापे से बचने के क्या उपाय करें?

नियमित रूप से सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें

पद्मासन में बैठने का अभ्यास करें।

अगर मोटापा तेजी से बढ़ रहा हो तो पीला पुखराज न धारण करें।

पेट पर नाभि के ऊपर एक लाल धागा बाधें।

सूर्यास्त के बाद भारी खाना न खाएं।

प्रात: काल पपीते का सेवन जरूर करें।

Updated : 17 March 2019 2:08 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top