Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे 'मन की बात', जनता से मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे 'मन की बात', जनता से मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे मन की बात, जनता से मांगे सुझाव
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 53वें संस्करण को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए जनता से उनके सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ट्वीट संदेश में लिखा इस महीने का 'मन की बात' कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। कार्यक्रम के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें। माईगोव (मेरी सरकार) ओपन फोरम या नमो ऐप पर अपने अद्भुत विचारों को व्यक्त करें।

माईगोव वेबसाइट ने कार्यक्रम के लिए जनता के सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा, हमें उन विषयों या मुद्दों पर अपने सुझाव भेजें जिन्हें आप प्रधानमंत्री के आगामी 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल कराना चाहते हैं। इस ओपन फोरम में अपने विचारों को रखें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर हिंदी और अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ रिकॉर्ड किए गए चुनिंदा संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

इसके अलावा आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और अपने सुझाव सीधे प्रधानमंत्री को देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक के माध्यम से भेज सकते हैं।

Updated : 17 Feb 2019 2:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top