Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > आठ एग्जिट पोल के नतीजों से विपक्ष भड़का, जानें

आठ एग्जिट पोल के नतीजों से विपक्ष भड़का, जानें

आठ एग्जिट पोल के नतीजों से विपक्ष भड़का, जानें
X

नई दिल्ली। देश के आठ एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी बताने पर विपक्ष दलों ने पोल गलत ठहराते हुए भाजपा की साजिश तक करार दे दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक्जिट पोल के आकंड़ों को गलत बताते हुए कहा है कि अगर भाजपा केंद्र में वापसी करती है तो ये किसी गड़बड़ी से ही संभव है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने एक्जिट पोल के आंकड़ों को मनोरंजन करने जैसा बता दिया है। उन्होंने दावा किया है कि 23 मई को कांग्रेस चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम एक्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते हैं और परिणाम बेहतर होंगे।

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं जताने की बाते कहते हुए ट्वीट किया कि मैं एग्जिट पोल्स के कयासों पर भरोसा नहीं करती हूं। यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती हैं। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं।

Updated : 20 May 2019 6:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top