Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > अब कोई भी देख सकेगा रॉकेट लॉन्चिंग, इसरो ने की स्टेडियम जैसी व्यवस्था

अब कोई भी देख सकेगा रॉकेट लॉन्चिंग, इसरो ने की स्टेडियम जैसी व्यवस्था

अब कोई भी देख सकेगा रॉकेट लॉन्चिंग, इसरो ने की स्टेडियम जैसी व्यवस्था
X

नई दिल्ली/स्व.स.से.अब आप क्रिकेट स्टेडियम में चौके और छक्कों की तरह ही इसरो की रॉकेट लॉन्चिंग का भी आनंद ले सकेंगे। इसरो ने अपने शानदार रॉकेट लॉन्चिंग अभियानों को जनता को भी सार्वजनिक तौर पर दिखाने का फैसला लिया है। इसके तहत लोग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से कई मंजिला ऊंचे और भारी-भरकम रॉकेटों की लॉन्चिंग को देख सकेंगे। सोमवार को इसरो की ओर से पीएसएलवी-सी 45 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डीआरडीओ की ओर से तैयार ऐमीसेट को ले जाएगा। यह अंतरिक्ष में भारत के सर्विलांस को मजबूत करेगा। इसके अलावा 28 विदेशी सैटलाइटों को भी इसरो इसके जरिए लॉन्च करेगा। इसरो के इस रॉकेट को आम जनता की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा। इसरो ने आम लोगों को मुफ्त में अपने अभियानों को देखने की सुविधा अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की तर्ज पर शुरू की है। नासा की ओर से भी आम लोगों को रॉकेट लॉन्चिंग समेत अंतरिक्ष गतिविधियों को देखने का मौका दिया जाता है। इसरो ने आम लोगों को रॉकेट लॉन्चिंग और अंतरिक्ष गतिविधियों को दिखाने के लिए स्टेडियम सरीखी गैलरी तैयार कराई है। इसमें 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस गैलरी के सामने दो लॉन्चपैड होंगे और यहां से बैठकर रॉकेट लॉन्चिंग का नजारा बड़ी आसानी से देखा जा सकेगा।

Updated : 30 March 2019 6:00 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top