Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > राष्ट्रीय महिला आयोग ने शत्रुघ्न सिन्हा को लगाई फटकार

राष्ट्रीय महिला आयोग ने शत्रुघ्न सिन्हा को लगाई फटकार

राष्ट्रीय महिला आयोग ने शत्रुघ्न सिन्हा को लगाई फटकार
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) ने 'मीटू' अभियान पर टिप्पणी करने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा को फटकार लगाई है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'मीटू कोई छोटी चीज नहीं है जिस पर मजाक किया जाए और पंचलाइन बनाई जाए। यह एक गंभीर विषय है। शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा मीटू पर की गई टिप्पणी निराशाजनक और घटिया है।' उन्होंने सिन्हा को फटकार लगाते हुए आगे कहा कि 'मीटू' आंदोलन ने महिलाओं में जो यौन उत्पीड़न पर, मौन रहने की जो संस्कृति व्याप्त थी, उसे खत्म किया है। रेखा शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर व्यापक रूप से साक्ष्य उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल शुरू हुए 'मीटू' आंदोलन पर अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि तमाम शरारतों के बावजूद मेरा नाम 'मीटू' में नहीं जुड़ा।' शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा था कि किसी भी पुरुष के पतन में एक महिला का भी योगदान होता है। इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है।

Updated : 8 Feb 2019 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top